#maharashtrapoliticalcrisis #eknathshinde #shinde #supreamcourt
सोमवार का दिन महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के लिए एक अग्निपरीक्षा का दिन रहा ...और क्योंकि आज सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट के 16 विधायकों के निलंबन को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम सुनवाई होने वाली थी..लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिंदे सरकार को राहत दे गई है...महाराष्ट्र की महाभारत के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में सुनवाई को फिलहाल टाल दिया है...कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में बेंच गठित की जाएगी...इस प्रक्रिया में समय भी लगेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है कि इस मामले में तुरंत बेंच का गठन नहीं किया जा सकता है...शिंदे गुट के बागी 16 विधायकों के निलंबन पर अभी डेप्युटी स्पीकर के फैसला लेने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है...सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि विधायकों के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई ना हो..बागी विधायकों के मामले में cji ने सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की है